2026 के स्वागत को चिड़ियाघर तैयार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए की पूरी प्लानिंग

# ## Lucknow

नववर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसंबर और 1 जनवरी तक दर्शकों की संभावित भीड़ को देखते हुए नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। झूले, सेल्फी पॉइंट, फूड कोर्ट व्यवस्थित कराया लिया गया है। बुर्जगों व दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क व्हीलचेयर दी जाएगी।पेयजल, वन्य जीव बाड़ों पर सुरक्षा गार्ड, अनाउंसमेंट सिस्टम आदि को चुस्त-दुरुस्त किया गया है। आनलाइन टिकट बुक करने वाले दर्शकों के लिए दोनों प्रवेश द्वारों पर अलग से काउंटर बनेंगे। ये दर्शक बिना लाइन लगाए रिस्ट बैंड लेकर प्रवेश कर सकेंगे।

दोनाें गेटों पर पार्किंग बनाई जाएंगी। यातायात नियंत्रत करने के लिए यातायात पुलिस कर्मी भी रहेंगे।बच्चों के लिए झूले, कार्टून करेक्टर थीम वाले फाउंटेन और सेल्फी पॉइंट लगाए गए हैं।निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि वन्यजीवों के बाड़े में कीपर तैनाती के साथ शौचालय और परिसर की साफ-सफाई समेत अन्य कार्य करा लिए गए हैं। चिड़ियाघर प्रशासन दर्शकों का स्वागत करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है।