(www.arya-tv.com)
अभिषेक राय
घोषणा के बाद से ही अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म की कास्ट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। इस बीच ऐसी चर्चाएं सामने आ रही थीं कि अक्षय खन्ना ने फिल्म छोड़ दी है। अब इन चर्चाओं पर ‘दृश्यम 3’ के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने प्रतिक्रिया दी है।
कुमार मंगत ने कंफर्म किया फिल्म का हिस्सा नहीं हैं अक्षय
निर्माता कुमार मंगत ने अक्षय खन्ना के ‘दृश्यम 3’ से बाहर होने को कंफर्म किया है। इसके साथ ही उन्होंने अक्षय के रवैये पर सवाल उठाया और उनकी आलोचना की है। कुमार मंगत ने आखिरी समय पर फिल्म को छोड़ने पर उनके गैर-पेशेवर रवैया पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो अब अभिनेता पर मुकदमा दायर करने की योजना बना रहे हैं।
विग पहनने की जिद ने बिगाड़ा खेल
कुमार मंगत ने कहा कि हमने अक्षय खन्ना के साथ समझौता किया था। उनकी फीस भी उनकी तरफ से कई बार बातचीत के बाद तय हुई थी। उन्होंने विग पहनने की जिद की। लेकिन निर्देशक अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि यह व्यावहारिक नहीं होगा, क्योंकि ‘दृश्यम 3’ एक सीक्वल है, इसलिए इससे कहानी की निरंतरता में समस्या आएगी। अक्षय उनकी बात समझ गए और अपनी यह मांग छोड़ने को तैयार हो गए। हालांकि, उनके आसपास के कुछ लोगों ने उन्हें सलाह दी कि विग पहनने से वे ज्यादा स्मार्ट दिखेंगे। इसलिए उन्होंने फिर से यही अनुरोध किया। अभिषेक मान गए और इस मुद्दे पर उनसे चर्चा करने को भी तैयार थे। लेकिन फिर उन्होंने हमें बताया कि वो फिल्म का हिस्सा बिल्कुल नहीं बनना चाहते।’
कभी अक्षय के पास नहीं था काम
कुमार मंगत पाठक ने आगे कहा कि एक समय था जब अक्षय कुछ भी नहीं थे। उसी दौरान मैंने उनके साथ ‘सेक्शन 375’ (2019) बनाई थी। तब भी कई लोगों ने हमें उनके गैर-पेशेवर व्यवहार के कारण उनके साथ काम न करने की सलाह दी थी। सेट पर उनकी रवैया भी काफी टॉक्सिक रहता है। ‘सेक्शन 375’ से उन्हें पहचान मिली। बाद में मैंने उन्हें ‘दृश्यम 2’ (2022) में साइन किया। ‘दृश्यम 2’ के बाद ही उन्हें सारे बड़े ऑफर मिले हैं। उससे पहले वह 3-4 साल तक घर पर बैठे रहे थे।
अक्षय खन्ना की वजह से नहीं चली ‘धुरंधर’
‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना की तारीफ होने और फिल्म की सफलता को लेकर कुमार मंगत ने अक्षय पर नाराजगी जाहिर की। निर्माता ने अक्षय की पिछली सफल फिल्मों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘ध्यान देने वाली बात ये भी है कि दृश्यम फ्रैंचाइज में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं। ‘छावा’ विक्की कौशल की फिल्म है, जिसमें अक्षय भी हैं। यही बात ‘धुरंधर’ पर भी लागू होती है। ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह की फिल्म है। अगर अक्षय अकेले फिल्म करते, तो भारत में 50 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाएंगी। लाइफटाइम कलेक्शन की बात छोड़िए, अगर उन्हें लगता है कि वे सुपरस्टार बन गए हैं, तो उन्हें किसी स्टूडियो के साथ सुपरस्टार बजट की फिल्म बनाकर देखनी चाहिए। फिर दिखेगा कि कौन उनकी फिल्म को इतने बड़े बजट के साथ हरी झंडी देता है। कुछ अभिनेता मल्टीस्टारर फिल्में करते हैं और जब वे फिल्में हिट हो जाती हैं, तो वे खुद को स्टार समझने लगते हैं। उनके साथ भी ठीक यही हुआ है। उन्हें लगता है कि वो अब सुपरस्टार हैं। सफलता उनके सिर पर चढ़ गई है। उन्होंने हमसे कहा, ‘धुरंधर मेरी वजह से चल रही है’। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि धुरंधर के चलने के कई कारण हैं।’
