नगर निगम ने शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ मंगलवार को अभियान चलाया। इसमें 24 दुकानों-ठेलों पर प्रतिबंधित सिंगल यूज पॉलीथिन मिलने पर जुर्माना लगाया गया। पॉलीथिन उपयोग और गंदगी फैलाने पर 1.11 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
जोन-2 के अंतर्गत राजाबाजार वार्ड स्थित फूल मंडी चौक क्षेत्र में जोनल सेनेटरी अधिकारी रामसकल यादव के नेतृत्व में 15 दुकानों में जांच की गई। चार में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग मिलने पर चालान कर 6,500 रुपये का जुर्माना वसूला किया। अतिक्रमण और गंदगी फैलाने पर तीन लोगों का चालान कर 4,900 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।
जोन-7 में जोनल सेनेटरी अधिकारी अजीत कुमार राय के दसौली चौराहा, कुर्सी रोड, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी एवं गुडंबा क्षेत्र में जांच की गई। सुनील किराना स्टोर, सुनील जनरल स्टोर, भारत दुग्ध डेयरी, इसरार डिस्पोजल स्टोर, ग्लोब कैफे, बाबा प्रोविजन स्टोर और आनंद वेज कार्नर समेत कई प्रतिष्ठानों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग होता मिला। इन दुकानों से 16.5 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की गई और 72,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। गंदगी फैलाने पर तीन हजार रुपये जुर्माना वसूल किया।
जोन-8 में जोनल सेनेटरी अधिकारी जितेंद्र गांधी के नेतृत्व में रजनीखंड, रतनखंड और लुलु मॉल क्षेत्र के आसपास 86 दुकानों और ठेलियों पर जांच हुई। जिसमें 13 चालान काटे गए और 25,300 रुपये का जुर्माना वसूला गया। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर 24,000 रुपये और गंदगी फैलाने पर 1,300 रुपये शामिल हैं। चार किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की गई।
