सरोजनीनगर में ‘मिशन डिजिटल एम्पावरमेंट’ को मिला नया विस्तार

Lucknow
  • सरोजनीनगर में ‘मिशन डिजिटल एम्पावरमेंट’ को मिला नया विस्तार

लखनऊ। डिजिटल शिक्षा और युवा सशक्तिकरण के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करते हुए सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने रविवार को राज एस्टेट पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर विद्यालय के चार मेधावी छात्र–छात्राओं को लैपटॉप प्रदान किए तथा विद्यालय को दो स्मार्ट क्लास कक्ष भेंट करने की घोषणा की।

विद्यालय के वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि डिजिटल साक्षरता आज के युग की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता बन चुकी है। डॉ. राजेश्वर सिंह ने श्रीमती आकांक्षा रस्तोगी एवं प्रबंध निदेशक राहुल राज रस्तोगी की भी सराहना की और कहा कि वे सरोजनीनगर एवं लखनऊ के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, मूल्यपरक और भविष्य-उन्मुख शिक्षा प्रदान करने में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।