अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने किया 21 पुस्तकों का विमोचन

# ## Lucknow
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने दिनांक 19 दिसंबर को विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के अत्यंत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट ‘भारत बौद्धिक्स’ योजना के अंतर्गत शिक्षा की मुख्य धारा में भारतीय ज्ञान परंपरा को एकीकृत करने के उद्देश्य से कला विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों पर आधारित 21 पुस्तकों का विमोचन किया।। कार्यक्रम के दौरान मुख्य तौर पर विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के क्षेत्र संयोजक प्रो. जय शंकर पांडेय, डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. विक्टर बाबू, आईक्यूएसी डॉयरेक्टर प्रो. शिल्पी वर्मा , डायरेक्टर रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. शिशिर कुमार एवं शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान अवध प्रांत के उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष मिश्र, शिक्षा विभाग बीबीएयू द्वारा किया! विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान की ओर से उक्त विषय पर केंद्रित ‘भारत बौद्धिक्स’ परीक्षा का आयोजन उच्च शिक्षा के स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थियों के लिए 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी।
यह परीक्षा हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। इसमें कुल 100 अंक का पेपर होगा। जिसमें 80 अंक बहुविकल्पीय प्रश्नों तथा 20 अंक वर्णनात्मक प्रश्नों के लिए निर्धारित है। उन्होंने बताया कि देशभर में इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम पुरस्कार rs 100000, द्वितीय पुरस्कार rs50000 तृतीय पुरस्कार rs25000 और चतुर्थ पुरस्कार rs2500 व प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की वरिष्ठ आचार्य प्रो. सुनीता मिश्रा, शिक्षा शास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. हरिशंकर सिंह, समाजशास्त्र विभाग के आचार्य प्रोफेसर बी एन दुबे, प्रो.नीतू सिंह , प्रो.ओपीबी शुक्ला के साथ ही विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान की ओर से अवध प्रांत के सचिव डॉ. मंजुल त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष डॉ. सशक्त सिंह, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. ऐश्वर्या सिंह सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।