ASD सूची की दोबारा जांच कराएं: चुनाव आयोग के वरिष्ठ उप आयुक्त मनीष गर्ग ने दी हिदायत

# ## UP

भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। कहा, कोई भी पात्र मतदाता का नाम सूची में आने से न छूटे और कोई भी अपात्र का नाम सूची में शामिल नहीं होना चाहिए। इसका सभी पूरी सतर्कता से ध्यान देंगे। अनुपस्थित, स्थानान्तरित मृतक एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता सूची (एएसडी) की पुनः गहनता से जांच करायें और सम्मिलित मतदाताओं को ढूंढने का पूरा प्रयास करें।

बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र नवदीप रिणवा, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अखंड प्रताप सिंह, सचिव भारत निर्वाचन आयोग अजय कुमार वर्मा, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र अमित सिंह, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विशाख जी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त को बताया कि 9 विधानसभा क्षेत्र में 45 एईआरओ, 380 बीएलओ सुपरवाइजर और 3789 बीएलओ की तैनाती की है। साथ ही जनपद में चल रहे एसआईआर कार्यों की बिन्दुवार जानकारी दी।

इसमें विधानसभावार अवस्थित मतदान केंद्र, मतदेय स्थल, बीएलओ, जनपद में विधानसभावार भरे गए व संग्रहीत किए गणना प्रपत्र एवं मतदाताओं की मैपिंग की अद्यतन स्थिति, डिजिटाइज किये गये फार्मों का विवरण समेत बीएलओ के द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान चिन्हित किए गए एएसडी श्रेणी के वोटरों की संख्या आदि की जानकारी दी। वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने नये मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष बल देते हुए फॉर्म 6 के व्यापक प्रचार-प्रसार करा लिये जाने के निर्देश दिए। सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को पूरी पारदर्शिता के साथ तेजी से कराते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाये।

बीकेटी स्थित मतदेय स्थल का किया निरीक्षण

बैठक के बाद वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने अफसरों के साथ विधानसभा 168 बक्शी का तालाब अंतर्गत दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार एवं मलेशेमऊ बेसिक विद्यालय स्थित मतदेय स्थल पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया। बूथों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों की कार्य व प्रगति जानी। संबंधित अधिकारियों से बूथों पर डिजिटाइजेशन, मैपिंग के कार्य, बीएलओ मीटिंग और कार्यवृत्त के बारे में जानकारी की। बूथों की एएसडी लिस्ट का अवलोकन किया।