वाराणसी : आंगनवाडी कार्यकत्री की हत्या, रक्तरंजित शव मिलने से इलाके में सनसनी

# ## Varanasi Zone

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह आंगनवाड़ी कार्यकत्री का रक्तिरंजित शव मिलने से इलाके सनसनी फैल गयी। पुलिस ने बताया कि लक्ष्मणपुर में दूध विक्रेता शैलेश की पत्नी अनुपमा पटेल (45) का खून से लथपथ शव उनके घर के कमरे में मिला।पति शैलेश के अनुसार, वह सुबह दूध लेकर बाजार गया था और लौटते ही कमरे में पत्नी का शव देखा। शव पर कई जगहों पर धारदार हथियार और भारी वस्तु से किए गए गहरे घाव के निशान थे। मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था।पड़ोसियों ने चीख-पुकार सुनकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।

प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हत्या का मामला लग रहा है। घटना उस समय हुई प्रतीत होती है, जब अनुपमा रसोई में खाना बना रही थीं। जानकारी के अनुसार, शैलेश और अनुपमा की शादी को लगभग 15 वर्ष हो चुके थे, लेकिन दंपति के कोई संतान नहीं थी। अनुपमा चार माह की गर्भवती थीं।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है तथा फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। आसपास के लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सभी संभावित कारणों से मामले की जांच कर रही है।