बलियाः मकान में घुसी अनियंत्रित कार, दो युवकों की मौत

# ## UP

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मंगलवार देर रात को एक बेकाबू कार एक मकान में घुस गयी, जिससे दो युवकों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सुखपुरा थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में 16 दिसंबर को रात लगभग साढ़े 11 बजे एक कार अनियंत्रित होकर एक मकान में घुस गयी।

सुखपुरा से बलिया की तरफ जा रही कार की मकान से जोरदार टक्कर होने से अभिषेक सिंह (24) और रोहित सिंह परिहार (25) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुजीत तुरहा (21) और आदित्य वर्मा (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक (शहर) मोहम्मद उस्मान ने बुधवार को बताया कि गंभीर रूप से दोनों घायलों का इलाज बलिया के जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में हो रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी युवक सुखपुरा थाना क्षेत्र के अपायल गांव के रहने वाले हैं।