केजीएमयू OPD के बाहर मरीजों की जगह बोतलों की लाइन, समुचित प्रबंधन न किए जाने से मरीज और तीमारदार परेशान

# ## Lucknow

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) की नई ओपीडी के बाहर सुबह की भीड़ से बचने के लिए मरीजों की जद्दोजहद अब एक अनोखी और चिंताजनक व्यवस्था में बदल गई है। जल्दी प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए लोग रातभर अस्पताल परिसर में डटे रहते हैं और अपनी जगह ‘आरक्षित’ करने के लिए प्लास्टिक की बोतलें रख देते हैं या जमीन पर चाक से अपना नाम लिखकर गोला बना देते हैं।

बुधवार की सर्द रात में ‘दर्जनों मरीज अपने इन अस्थायी निशानों के पास सोते मिले, ताकि कोई उनकी पोजीशन न बदल दे।  यहां रुकते ही एक तीमारदार सतर्क हो गया।

बाद में बातचीत करने पर उसने खुद को आजमगढ़ निवासी होने की बात कहते हुए बताया कि यह व्यवस्था मरीजों-तीमारदारों की अपनी खुद की है। जिससे वह सुबह ओपीडी खुलते ही जल्दी अंदर प्रवेश पा जाते हैं। बताया चौथे नंबर पर रखी बोतल उसी की है।

गोंडा से आए संतोष कुमार ने बताया कि उसे अपने पिता को न्यूरो विभाग में दिखाना है। सुबह उसका नंबर जल्दी आ सके इसके लिए वह पिता को लेकर एक दिन पूर्व ही आ गए हैं। गोला बनाकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करा दी है। पास के ही फुटपाथ पर उसने पिता को लिटाया हुआ था। वह स्वयं गोले की निगरानी में लगे हैं। बहराइच से आए मनोहर ने बताया कि वह अभी पहुंचे हैं, यहां इस तरीके की व्यवस्था देख कर उसे भी समझ में नहीं आ रहा है कि उसे क्या करना चाहिए। फिलहाल पहले वह रात गुजारने की जुगत में लगा हुआ है। इसी तरह दूरदराज से आए अन्य तीमारदारों ने भी ओपीडी में दिखाने को लेकर अपना दर्द बयां किया।