इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को अंबेडकरनगर के महारुवा निवासी यात्री पीतेंद्र सिंह के बैग से सुरक्षा कर्मियों को 9 एमएम के दो कारतूस मिले। एक्सबीआईएस मशीन में स्कैनिंग के दौरान कारतूस मिलने पर यात्री को पकड़ लिया गया। सूचना पर पहुंची गाजीपुर पुलिस ने यात्री को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11:30 इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को स्कैनिंग के दौरान पीतेंद्र सिंह के बैग में कारतूस जैसी चीज दिखी। जब बैग खोलकर देखा गया तो उसमें दो कारतूस मिले। कंट्रोलर विशाल तिवारी की सूचना पर उपनिरीक्षक आलोक शुक्ला मौके पर पहुंचे। यात्री को पकड़कर थाने लाए। पूछताछ के दौरान आराेपी पीतेंद्र कारतूस के बारे में कोई जवाब नहीं दे सके।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सरोजनीनगर एलडीए काॅलोनी सेक्टर-ई में रहने वाली साली नीरज सिंह के घर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी से कारतूस को रखने का लाइसेंस मांगा, लेकिन वह नहीं दिखा सका। पुलिस ने साली को सूचना देने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि आरोपी पीतेंद्र के गृह जनपद के थाने से उसके बारे में और जानकारी मांगी गयी है।
