नगर निगम-जलकल के चक्कर खत्म! अब एक ही जगह जमा होंगे गृहकर, जलकर और सीवर का बिल

# ## Lucknow

अगले महीने से भवन स्वामियों को हाउस टैक्स, जलकर और सीवर का एक ही बिल मिलेगा। इससे भवन स्वामियों को बिल जमा करने के लिए जलकल विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सीवर और जलकर नगर निगम में ही जमा हो जाएगा। इसके अलावा भवन के नामांतरण के लिए भी दोनों विभाग में नहीं जाना पड़ेगा। नई व्यवस्था से करीब 5.5 लाख भवन स्वामियों को फायदा होगा। इस सुविधा से जलकल विभाग को बिल बनाने और वसूली के लिए अपने कर्मचारी नहीं लगाने पड़ेंगे।

नगर निगम सीमा में लगभग 7.5 लाख भवन स्वामी हैं। इनमें लगभग 5.5 लाख सीवर व जलकर जमा करते हैं। जलकल विभाग उन भवनों से ही जलकर व सीवर कर वसूलता है जिनके 100 मीटर के दायरे में वाटर या सीवर लाइन की सुविधा हो। गृहकर और सीवर व जलकर का बिल एक करने का आदेश शासन ने 6 महीने पहले किया था। जिसके बाद एनआईसी ने दोनों विभागों का डेटा मैच करके नया सॉफ्टवेयर तैयार किया है। अभी सॉफ्टवेयर का सिक्योरिटी ऑडिट चल रहा है। नये वर्ष से गृहकर और सीवर व जलकर का बिल एक ही जारी होगा।

इस संबंध में जलकल महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। अगले महीने से गृहकर के साथ सीवर व जलकर का बिल एक साथ भवन स्वामियों को मिलेगा। एनआईसी ने सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है। अभी सिक्योरिटी ऑडिट का काम चल रहा है। इससे भवन स्वामी एक ही जगह बिल का भुगतान कर सकेंगे।