राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए आई रंजना राय नाम की महिला ने खुद को हाईकोर्ट के सीनियर जज की पत्नी बताकर प्रोटोकॉल की मांग की। उसने अपना मोबाइल नंबर भी दिया। अस्पताल प्रशासन ने बात में शक होने पर छानबीन की तो पता चला कि महिला झूठ बोल रही थी। इसके बाद ज्वाइंट रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल ने विभूतिखंड थाने में आरोपी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी।
इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि 26 नवंबर को रंजना राय हड्डी रोग विभाग में दिखाने आई थीं। उन्होंने खुद को हाईकोर्ट जज की पत्नी बताकर प्रोटोकॉल की मांग की। ड्यूटी पर मौजूद असिस्टेंट पीआरओ निमिशा सोनकर ने प्रोटोकॉल की व्यवस्था देख रहे अविनाश राय को इसकी जानकारी दी।छानबीन में महिला का दावा झूठा पाया गया और अस्पताल प्रशासन ने प्रोटोकॉल देने से मना कर दिया। इसके बाद 28 नवंबर को ज्वाइंट रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल शैलेंद्र कुमार ने रंजना राय के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी का मोबाइल नंबर अस्पताल प्रशासन से मिला है और इसके जरिए आगे छानबीन की जा रही है।
