(www.arya-tv.com) दिसंबर, 2019ः वर्ष 1999 में पहली बार लाॅन्च करने के बाद महिंद्रा बोलेरो पिक-अप रेंज दो दशक से अधिक समय तक पिक-अप सेगमेंट में अग्रणी रही है। तब से ब्रांड ने इस सफर में अनेक उपलब्धियां हासिल करने की दिशा में अपना मार्ग प्रशस्त किया है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण है 15 लाख वीं बोलेरो पिक-अप का बाजार में उतारा जाना यानी देशभर में फैले महिंद्रा बोलेरो पिक-अप के 15 लाख ग्राहकों के भरोसे और उनकी निष्ठा का जश्न।
महिंद्रा ने लगातार प्रदर्शन, विश्वसनीयता, लाभप्रदता और आराम के क्षेत्रों में अपने ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को समझने पर ध्यान केंद्रित किया है। वर्तमान में 4 ब्रांडों के तहत इसके 30 से अधिक वेरिएंट हैं – बोलेरो पिक अप, बोलेरो मैक्सी ट्रक और बोलेरो कैम्पर सड़क के प्रकार, भार क्षमता, आराम और एप्लीकेशन के आधार पर विभिन्न प्रकार के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हैं।
ब्रांड 64 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ इस सेगमेंट में अग्रणी बना हुआ है। यह 3 साल/1,00,000 किलोमीटर की इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ वारंटी और न्यूनतम रखरखाव लागत प्रदान करता है, जिससे ग्राहक को अधिक लाभ मिलता है।महिंद्रा पिक अप रेंज का इस्तेमाल विभिन्न प्रयोगों के लिए किया जाता है, जिनमें एग्री उत्पादों, डेयरी, उपभोक्ता वस्तुओं, निर्माण उपकरण, रसद, मत्स्य पालन, कैश वैन की डिलीवरी और विभिन्न स्वच्छ भारत पहल के नाम शामिल हैं।
