शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज: ‘ड्रामा करने की छूट है, लेकिन नारों पर नहीं, पॉलिसी पर जोर होना चाहिए”

# ## National

नई दिल्लीः संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को करारा संदेश दिया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो नेता हार के गम में डूबे हैं, वे ड्रामा करना चाहें तो कर सकते हैं, लेकिन संसद का मकसद नारेबाजी नहीं, नीतिगत चर्चा और देश की तरक्की होना चाहिए।पीएम ने विपक्ष को सलाह दी कि चुनावी हार की कुंठा निकालने की बजाय इस सत्र को राष्ट्र की प्रगति का मौका बनाएं। उन्होंने कहा, “यह सत्र देश को नई ऊर्जा देने वाला सत्र बनेगा। भारत ने दुनिया को दिखाया है कि लोकतंत्र सिर्फ़ बहस का मंच नहीं, परिणाम देने वाली व्यवस्था भी है – Democracy Can Deliver।”

बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीवंतता का प्रमाण है। साथ ही अर्थव्यवस्था की रफ्तार पर गर्व जताते हुए बोले, “दुनिया देख रही है कि भारत एक साथ लोकतंत्र और अर्थतंत्र दोनों को नई बुलंदियों पर ले जा रहा है। यही गति हमें विकसित भारत के सपने को जल्द पूरा करने की ताकत देगी।”

साफ है, पीएम मोदी ने सत्र शुरू होने से पहले ही मैदान मार लिया – विपक्ष को मैसेज कि संसद में शोर-शराबे से कुछ नहीं होगा, काम बोलना चाहिए!