97 बैच के 27 BEO बनेंगे BSA, अयोध्या मंडल के शिक्षा अधिकारियों को मिलेगी Promotion

# ## Education UP

खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) के लिए प्रोन्नति का रास्ता खुल गया है। करीब 28 साल बाद 1997 बैच के खंड शिक्षा अधिकारियों को बेसिक शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर प्रोन्नति दी जाएगी। सबसे ज्यादा लाभ अयोध्या मंडल को मिलने की उम्मीद है, जहां 27 खंड शिक्षा अधिकारियों की प्रोन्नति प्रस्तावित है। मंडल के अंतर्गत अम्बेडकरनगर जिले में सर्वाधिइसके अलावा अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी और बाराबंकी जिलों के अधिकारी भी इस सूची में हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रोन्नति प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी अभिलेखों की गहन जांच के लिए प्रत्येक मंडल में एक मंडलीय समिति गठित की जाएगी। यह समिति में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी और एक नामित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शामिल किया जाएगा।क 10 खंड शिक्षा अधिकारी इस दौड़ में शामिल हैं।

इसके अलावा अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी और बाराबंकी जिलों के अधिकारी भी इस सूची में हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रोन्नति प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी अभिलेखों की गहन जांच के लिए प्रत्येक मंडल में एक मंडलीय समिति गठित की जाएगी। यह समिति में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी और एक नामित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शामिल किया जाएगा।