पॉलीथिन मुक्त नगर बनाने के सहयोग पर महापाैर ने जताया आभार, स्वच्छता के लिए कर्मियाें और नगर वासियों को दिया श्रेय

# ## UP

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे पर महानगर क्षेत्र साफ-सुथरा नजर आया। यह संभव हुआ नगर निगम के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत व नगर वासियों के सहयोग के चलते। ये बातें बुधवार को महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहीं। उन्होंने पॉलीथिन मुक्त नगर बनाने एवं कचरा निस्तारण में नगर निगम कर्मियों की मेहनत की सराहना करते हुए सहयोग के लिए नगर वासियों का आभार जताया।

नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने बताया कि नगर में एक सप्ताह विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। सफाई व्यवस्था में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए शिक्षाविदों, संतों, होटल व्यवसायियों, वेंडर्स, व्यापारी वर्ग समेत समाज के सभी वर्गों के साथ बैठक कर उनसे सहयोग लिया गया।उन्होंने बताया कि महापौर गिरीशपति त्रिपाठी की अगुवाई में इस दौरान एक हजार छात्र-छात्राओं की लता चौक से छोटी देवकाली तक रैली निकाली गई। लता चौक से साकेत अंडरपास तक वाॅकथॉन का आयोजन किया गया। संतों एवं आमजन के साथ ध्वजारोहण उत्सव रैली निकाली गई।