विदेश भेजने के नाम पर ठगी…राजधानी में ट्रैवेल कंपनियों पर लोगों से लाखों ठगने का आरोप, दर्ज हुई FIR

# ## Lucknow

विदेश भेजने के नाम पर सैकड़ों युवकों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। विभूतिखंड स्थित चिनार ट्रैवेल एंड ट्रेड लिंक, मैनपावर सर्विस पर 33 युवकों ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 66 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। युवकों के मुताबिक सैकड़ों बेरोजगारों से कंपनी करोड़ों रुपये की ठगी कर चुकी है। पीड़ितों की शिकायत पर डीसीपी पूर्वी के आदेश पर विभूतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

विभूतिखंड के बेहननपुरवा में चिनार ट्रैवेल एंड ट्रेड लिंक, मैनपावर सर्विस एजेंसी का कार्यालय है। एजेंसी की तरफ से युवकों को विदेशों में नौकरी दिलाने का दावा किया जाता था। आस मुहम्मद समेत 33 युवकों ने एजेंसी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की। आरोप है कि उन्हें रूस, सिंगापुर समेत कई देशों में नौकरी दिलाने का लालच दिया गया। एजेंसी ने सभी से पासपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज लिए और दो-दो लाख रुपये की रकम ली। पीड़ितों ने बताया कि एजेंसी की मांग पर रुपये ऑनलाइन और नकद दोनों माध्यम से जमा किए गए।

मुंबई, दिल्ली व चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे तो टिकट कैंसिल

पीड़ितों का आरोप है कि एजेंसी ने 33 युवकों को देश के तीन प्रमुख महानगरों के एयरपोर्ट भेजा – मुंबई, दिल्ली और कुछ को चेन्नई एयरपोर्ट। वहां पहुंचने पर पता चला कि जो टिकट उन्हें दिए गए थे, वे कैंसिल कर दिए गए थे। साथ ही पासपोर्ट लेने के लिए कहा गया था, लेकिन एजेंसी के अधिकारियों ने पासपोर्ट नहीं दिए। वापस लखनऊ लौटने पर पता चला कि कार्यालय 15 दिन से बंद है। एजेंसी के कर्मचारियों और मालिक के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन सभी बंद मिले।

इन बेरोजगारों से हुई ठगी

शिकायत पत्र में 33 बेरोजगारों के नाम, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट नंबर दर्ज हैं। इनमें आविद अली, नागेंद्र कुमार, रामवचन, हरिंदर, समरजीत, सद्दाम, उमर, शाह आलम, अंगद, अरमान, सूरज सिंह, अशोक, संतोष, हकीमुल्लाह, फिजान, शमसाद, जुवेद, सोनू कुमार, राजकुमार, विकास, शिवांक, सोनू अंसारी, सिकंदर, निरज, मोतिउल्लाह और अन्य शामिल हैं। पीड़ितों ने बताया कि सभी से बराबर रकम ली गई थी और सभी को फर्जी टिकट दिए गए। इंस्पेक्टर विभूतिखंड अमर सिंह के मुताबिक तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।