अल-फलाह यूनिवर्सिटी मामला: चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी 13 दिन की ED रिमांड पर, तेज हुई जांच

# ## National

 दिल्ली की एक विशेष अदालत ने फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के संस्थापक एवं चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी को 13 दिनों की प्रवर्तन निदेशालय (ED) हिरासत में भेज दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शीतल चौधरी प्रधान ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 11 बजे बाद अपने चैंबर में सुनवाई करके यह फैसला सुनाया।

ईडी ने 18 नवंबर 2025 की देर रात PMLA की धारा-19 के तहत सिद्दीकी को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने कोर्ट में दलील दी कि जांच अभी शुरुआती दौर में है और आरोपी से लगातार पूछताछ जरूरी है ताकि:
– अपराध की पूरी श्रृंखला का पता लग सके
– अपराध से कमाई गई संपत्ति को नष्ट होने से रोका जा सके
– गवाहों पर दबाव या सबूत मिटाने की कोशिश को रोकने के लिए हिरासत अनिवार्य है

415 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई को बताया अपराध आय

ईडी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2024-25 तक अल-फलाह संस्थान ने छात्रों से फीस आदि के नाम पर करीब 415.10 करोड़ रुपये कमाए। एजेंसी का आरोप है कि यह पूरी रकम अपराध से अर्जित आय है क्योंकि इस दौरान यूनिवर्सिटी ने अपनी वैधानिक मान्यता और स्थिति को छात्रों व अभिभावकों से छिपाकर या गलत तरीके से पेश करके दाखिले लिए। कोर्ट ने इसे धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल मानते हुए ED की रिमांड मंजूर कर ली।

लाल किला कार बम ब्लास्ट कनेक्शन

इस मामले की जड़ें 2021 के लाल किला कार बम धमाके से भी जुड़ी हैं। उस विस्फोट को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी अल-फलाह यूनिवर्सिटी के अस्पताल से जुड़ा हुआ था। इसके अलावा सफेदपोश आतंकी नेटवर्क में पकड़े गए कई संदिग्धों का भी इस संस्थान से ताल्लुक सामने आया था। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की दो FIR के आधार पर ED ने वित्तीय जांच शुरू की, जिसमें यूनिवर्सिटी के खातों में बड़े पैमाने पर अनियमितता मिली।

मंगलवार को ED ने यूनिवर्सिटी समेत करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इन छापों में मिले दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर ही जावेद अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया। अब अगले 13 दिन तक वह ED की कस्टडी में रहेंगे, जहां उनसे फंड के सोर्स, ट्रांसफर और आतंकी फंडिंग के संभावित लिंक पर गहन पूछताछ होगी। केस की तफ्तीश अब तेज हो गई है और आने वाले दिनों में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है।