50 लाख सांसद निधि से ऐशबाग रामलीला मैदान की बाउंड्रीवाल निर्माण का किया शिलान्यास
राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने मंगलवार को अपनी सांसद निधि से ऐशबाग रामलीला मैदान के बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने के लिए आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह ऐशबाग रामलीला का ऐतिहासिक स्थल है श्री राम चरित्र का वर्णन करने के बाद सबसे पहले गोस्वामी तुलसीदास जी के शिष्यों द्वारा इसी रामलीला प्रांगण में रामलीला का मंचन किया गया था।
श्री राम जन्म भूमि मंदिर में ध्वजारोहण के समय रामलीला परिसर में शिलान्यास एक ऐतिहासिक महत्व का बन जाता है। आज हर्ष का दिन है जब वर्षो के इंतजार के बाद प्रभु राम के जन्म स्थान पर उनके मंदिर का निर्माण पूरा हुआ है। सांसद ने कहा कि कांग्रेस अस्तित्वविहीन, नेतृत्वविहीन क्षेत्रीय पार्टी बन गई है। अब ये पूरी तरह से फेल हो चुकी है। इनकी मोहब्बत की दुकान अब नफरत और तुष्टीकरण की दुकान में बदल गई है। इनके नेता द्वारा बनाई जा रही जातिवाद और तुष्टीकरण की जलेबी को जनता ने ठुकरा दिया है।
