लौट आया त्रेतायुग! रामधुन में झूमे भक्त, दुल्हन की तरह सजी राम नगरी, अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी

# ## UP

अयोध्या आज खुशी के रंग में रंगा हुआ है। राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराने का पल जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, रामनगरी में उल्लास की लहर दौड़ रही है। गलियों में रामधुन गूंज रही है, लोग नाच रहे हैं, आंखों में आंसू हैं और मुंह पर “जय श्रीराम” का जयघोष। पूरा शहर ऐसा लग रहा है मानो त्रेता युग फिर से जीवंत हो उठा हो।

अयोध्या में पीएम मोदी का भव्य स्वागत

राम मंदिर के ऐतिहासिक ध्वजारोहण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी में आ चुके हैं। सुबह करीब 9:30 बजे विशेष विमान से महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही पूरे एयरपोर्ट पर “जय श्रीराम” और “मोदी-मोदी” के नारे गूंज उठे।

साकेत कॉलेज हेलीपैड पर भव्य अगवानी

एयरपोर्ट से तीन हेलीकॉप्टरों के काफिले में पीएम मोदी सीधे साकेत कॉलेज के विशेष हेलीपैड पर पहुँचे। वहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, स्थानीय सांसद-विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने फूलमालाओं और आरती के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। हेलीपैड को फूलों से इतनी खूबसूरती से सजाया गया था कि मानो पूरा मैदान केसरिया-लाल-पीला हो गया हो।

अमावस्या मंदिर में 15 हजार लोगों के लिए फ्री प्रसाद

इधर, ध्वजारोहण समारोह में आए लाखों श्रद्धालुओं और आम जनता के लिए अमावस्या राम मंदिर (मनीराम दास छावनी) में दिन-रात मुफ्त महाप्रसाद का वितरण शुरू हो गया है। भंडारे के संचालक मनीराम जी ने बताया, “यह पटना के महावीर मंदिर के ट्रस्ट के आचार्य किशोर कुणाल जी की प्रेरणा से शुरू हुई नई परंपरा है। आज से हम रोज़ाना तीन समय नाश्ता, दोपहर और रात का गरमागरम शुद्ध सात्विक भोजन बांट रहे हैं।