सोमवार को प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व सुरक्षा को लेकर दो पूर्वाभ्यास किए गए। इसमें प्रधानमंत्री के काफिले के वाहनों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्कॉर्ट वाहन भी शामिल था। इसका नेतृत्व एसपीजी के अधिकारियों ने किया। यह काफिला साकेत महाविद्यालय पर बने हैलीपैड से निकला ओर क्रॉसिंग नंबर-तीन जगदगुरु आद्य शंकराचार्य मार्ग से राम मंदिर परिसर तक गया।
प्रधानमंत्री मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा साकेत महाविद्यालय आएंगे। वहां से रोड शो के जरिए राम मंदिर तक पहुंचेंगे। पूर्वाभ्यास में पूरे मार्ग की सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और इमरजेंसी प्रोटोकॉल की जांच की गई। अयोध्या एयरपोर्ट से मंदिर तक का पूरा रूट फुलप्रूफ बनाया जा रहा है।
पूर्वाभ्यास के दौरान रामपथ को पूरी तरह बंद कर दिया गया। साकेत महाविद्यालय से राम मंदिर गेट तक फुटपाथ पर पुलिस, पीएसी व आरएएफ के जवानों की तैनाती रही।
प्रवेश द्वार पर सुरक्षा सख्त, सिर्फ पैदल आने की अनुमति
प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व अयोध्या धाम के सभी प्रवेश द्वार पर भारी पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई। दोपहर तक सिर्फ स्थानीय लोगों का पहचान पत्र देखकर उनके दो पहिया वाहनों को ही अंदर आने दिया गया। करीब तीन बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या पहुंचने पर रामपथ को एक बार फिर सील कर सुरक्षा का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान रामपथ पर जुड़ने वाली गलियों को भी सील कर दिया, किसी को रामपथ पर आने जाने नहीं दिया गया। शाम छह बजे के बाद सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।