सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन इस वर्ष 25 से 30 नवंबर तक गोमतीनगर स्थित योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में होगा। बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) और उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से कराए जा रहे इस टूर्नामेंट में पूर्व चैंपियन किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय, प्रियांशु राजावत, उन्नति हुड्डा और गत विजेता त्रिशा जॉली–गायत्री गोपीचंद भी खेलेंगे। 25 नवंबर को क्वालीफाइंग मुकाबलों और मुख्य ड्रॉ की शुरुआत होगी। फाइनल 30 नवंबर को खेले जाएंगे। ये जानकारी रविवार को बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी गोमतीनगर में आयोजित प्रेस वार्ता में यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल ने दी। इसके पहले दो मिनट मौन रखकर लखनऊ बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनिल ध्यानी को श्रद्धांजलि दी गई।
डॉ. नवनीत ने बताया कि इस बार 2,40,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम खिलाड़ियों को दिया जाएगा। पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल में 32-32 खिलाड़ियों, जोड़ियों का मुख्य ड्रॉ होगा। जिनमें 28 सीधे प्रविष्ट और 4 क्वालीफायर होंगे। दर्शक चैंपियनशिप का नि:शुल्क आनंद ले सकेंगे। सेमीफाइनल और फाइनल का लाइव प्रसारण दूरदर्शन पर होगा। उन्होंने बताया कि इस बार मेजबान भारत, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया, डेनमार्क, थाईलैंड, तुर्किये, इंडोनेशिया, सिंगापुर, यूक्रेन, यूएई समेत 20 देशों के 250 खिलाड़ी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। इसमें देश के 152 खिलाड़ी शामिल हैं। अभ्यास के लिए बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी और गोमतीनगर के मिनी स्टेडियम उपलब्ध कराए जाएंगे।
प्रमुख सहयोगी
टूर्नामेंट में अडानी, इन्वेस्ट यूपी, मिगसन, एपको, ओमैक्स और विराज ग्रुप मुख्य प्रायोजक हैं। इंडिया पेस्टिसाइड्स, क्लियो काउंटी, रेडिको खेतान, सिडबी, एंबर ग्रुप, पीआईसीएल और बिग एफएम का सहयोग आयोजन को और सुदृढ़ करेगा।
मुख्य ड्रॉ में यूपी के खिलाड़ी
महिला युगल में यूपी की श्रुति मिश्रा, समृद्धि सिंह, सोनाली सिंह और तनीषा सिंह को मुख्य ड्रॉ में जगह मिली है। मिश्रित युगल में आयुष अग्रवाल–श्रुति मिश्रा की जोड़ी राज्य की तरफ से चुनौती पेश करेगी।
