Lucknow School Games-2025: 1200 खिलाड़ी 2 से 7 दिसंबर तक दिखाएंगे अपना दम, इन खेलों में होगा महामुकाबला

# ## Game

प्रगतिशील भारती फाउंडेशन और लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त देखरेख में आयोजित होने वाले लखनऊ स्कूल गेम्स-2025 की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार शहर के 25 स्कूलों के करीब 1200 खिलाड़ी विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी गेम्स के संयोजक अनुज कुमार चौधरी ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताएं 2 दिसंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी।

स्कूल गेम्स में फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, वॉलीबाल, सॉफ्ट टेनिस, योग, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स और खो-खो समेत कई खेल शामिल किए गए हैं। फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत 2 दिसंबर को चौक स्टेडियम में होगी। कार्यक्रम की घोषणा के दौरान लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव विनीत बिसारिया, यूपी सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सचिव प्रशांत शर्मा, लखनऊ जिला फुटबॉल संघ के सचिव कन्हैया लाल, योग गुरू डॉ. मालविका वाजपेयी, आयोजन सचिव चंद्रपाल यादव और मनोज सिंह भी मौजूद रहे।