भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उप्र. विधान परिषद के खण्ड स्नातक के 05 व खण्ड शिक्षक के 06 निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को नये सिरे (डी-नोवो) से तैयार किए जाने को लेकर शेष कार्यक्रम का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है।इनमें खण्ड स्नातक के लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ और इलाहाबाद-झांसी जबकि खण्ड शिक्षक के लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के तहत नामावलियों की छपायी 27 नवम्बर तक पूरी कर ली जाएगी। निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 02 दिसम्बर को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पात्र नागरिक इस दौरान दावे और आपत्तियां निर्धारित अवधि में प्रस्तुत कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया 02 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक चलेगी, जिनका निस्तारण 30 दिसम्बर तक पूरा कर अनुपूरक सूची जारी कर दी जाएगी। अन्तिम निर्वाचक नामावलियां 06 जनवरी 2026 को प्रकाशित होंगी।
