अतीक के गुर्गों पर चला सरकारी हंटर : कब्जा मुक्त कराई 48 बीघा जमीन, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

# ## Prayagraj Zone

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया मृतक अतीक अहमद के गुर्गों के द्वारा कब्जे से 48 बीघा सरकारी जमीन मुक्त करा ली गयी है। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के नसीरपुर सिलना गांव में अतीक के गुर्गों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ था। जिसको आज शनिवार को एसडीएम सदर अभिषेक कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत मुक्त कराया गया। इस जमीन को अब ग्रामसभा के नाम पर दर्ज कराया जायेगा। माफिया अतीक अहमद के गुर्गों से कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 80 करोड़ रुपए बताई जा रही है। नसीरपुर सिलना की खतौनी 1428- 33 फसली वर्ष की आराजी संख्या 29 रकबा 1.7010 श्रेणी 3 के रूप में दर्ज मिलने की जांच कराई गई।

उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था नियमावली 1952 के नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए एसडीएम सदर ने मौजा नसीरपुर सिलना परगना व तहसील सदर में दर्ज को 14 गाटे को चिन्हित किया। जिनका कुल रकबा 8.7550 हेक्टेयर यानि कुल 38 बीघा जमीन पर कब्जा पाया गया था।

इस पूरी जमीन से खातेदारों के नाम निरस्त ग्राम सभा के नाम पर दर्ज कराया गया, जमीन अवैध कब्जे से मुक्त करने के बाद तहसीलदार सदर के जरिए राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को भूमि की सुरक्षा का निर्देश दिया गया है।