आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में अपराध पर ऑपरेशन शिकंजा अभियान जारी है। जिले की पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र के 25-25 हज़ार के तीन इनामी अपराधियों को कल देर रात पुलिस मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार किया। जबकि एक अन्य बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड में ये सब अपराधी लंबे अवधि से फरार चल रहे थे। यह तीनों मुठभेड़ बरदह जीयनपुर और फूलपुर थाना क्षेत्र में हुई है।
पहली मुठभेड़ के बारे में सीओ बुढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आज़मगढ़, जौनपुर समेत कई जनपदों में गो-हत्या, गैंगस्टर, एनडीपीएस, आयुध अधिनियम, चोरी, जालसाजी और बीएनएस की गंभीर धाराओं में 16 से अधिक मुकदमों का आरोपी फकरे आलम उर्फ फकरू की काफी समय से तलाश थी।
जीयनपुर थाना पुलिस को कल देर रात उस समय सफलता मिली, जब जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी और शातिर हिस्ट्रीशीटर फकरे आलम उर्फ फकरू अपने साथी अमजद उर्फ भुचल्ला के साथ किसी वारदात की फिराक में मोटरसाइकिल पर घूम रहा है।
पुलिस टीम केशवपुर जंगल तिराहा पर मुस्तैद हो गई। कुछ देर बाद संदिग्ध मोटरसाइकिल दिखी। रुकने का इशारा करने पर आरोपी घबराकर गिर पड़े और एक ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में फकरे आलम, निवासी कुरैशनगर, थाना जीयनपुर, के पैर में गोली लगी और वह पकड़ लिया गया, जबकि उसका साथी अमजद उर्फ भुचल्ला, निवासी खालिसपुर, थाना जीयनपुर फरार हो गया।
वहीं दूसरी मुठभेड़ 92000 लूट के आरोपी शिवम उर्फ पग्गु यादव के साथ हुई जब सूचना मिली कि दुर्गापुर पुलिया लूट का वांछित 25 हजार का इनामी शिवम उर्फ पग्गू यादव मोटरसाइकिल से अर्रा की ओर जा रहा है। पुलिस ने बैरी मोड़ पर घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह घबराकर गिर पड़ा और उसने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी शिवम उर्फ पग्गू यादव, निवासी मडही, थाना चंदवक, जौनपुर से तमंचा, कारतूस, 1100 रुपये, मोटरसाइकिल और फोन बरामद हुए। पूछताछ में उसने कबूला कि उसने अपने साथियों के साथ 10 अक्टूबर को जनसेवा केंद्र संचालक से 92 हजार की लूट की थी।
सीओ लालगंज भूपेश कुमार पांडेय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि 10 अक्टूबर को उसने अपने साथियों आशुतोष सिंह, संदीप यादव, आनंद यादव, गौरव जायसवाल और विपिन यादव के साथ मिलकर जनसेवा केंद्र संचालक से 92 हजार की लूट की थी और रकम आपस में बाँट ली थी। तीसरी मुठभेड़ फूलपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि में गश्त के दौरान हुई है जिसमें पशु तस्करी के अभियोग से संबंधित हिस्ट्री सीटर अभियुक्त मुठभेड़ में घायल हुआ। इसमें एक अन्य बदमाश भी गिरफ्तार हुआ है।
इस मुठभेड़ के बाद मौके पर तीन प्रतिबंधित पशु, दो तमंचे कारतूस, मोबाइल नगदी व पिकअप वाहन बरामद हुआ है। फूलपुर क्षेत्र में रात्रि में जांच अभियान के दौरान थाना फूलपुर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खानजहाँपुर में स्थित श्रीपति यादव इंटर कॉलेज के समीप कुछ पशु तस्कर बिना नंबर की पिकअप में अवैध रूप से गोवंश लादकर वध हेतु बिहार ले जाने की तैयारी कर रहे हैं तथा उनके पास अवैध असलहे मौजूद हैं।
थानाध्यक्ष सच्चिदानंद मय फोर्स और चौकी प्रभारी अम्बारी उपनिरीक्षक रज्जन द्विवेदी तथा अन्य पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुँचकर घेराबंदी की गई। पुलिस को नज़दीक आता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में नियंत्रित फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश मोहम्मद इब्राहिम पुत्र स्व. मसरूर निवासी मुडियार थाना फूलपुर दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
