उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के सभागार में गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में यूपी ओलम्पिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डॉ. सैय्यद रफ़त ने ताइक्वांडो के सात खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट फ़र्स्ट डॉन और सेकंड डॉन डिग्री से सम्मानित किया। ताइक्वांडो कोच मोहम्मद नदीम ने बताया कि जिन्हें यह डिग्री प्रदान की गई है, उन्होंने पूर्व में कलर बेल्ट की सभी परीक्षाएं सफलता पूर्वक उत्तीर्ण की थीं। ब्लैक बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर इन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।
समारोह में तौकीर अली को ब्लैक बेल्ट सेकंड डॉन, जबकि संध्या चौरसिया, तनिष पांडे, अब्दुल्लाह अंसारी, उमर अंसारी और रुद्र प्रताप सिंह को ब्लैक बेल्ट फ़र्स्ट डॉन डिग्री दी गई। डॉ. सैय्यद रफ़त ने बताया कि खिलाड़ियों को प्रदान किया जाने वाला यह प्रमाणपत्र दक्षिण कोरिया स्थित वर्ल्ड ताइक्वांडो हेडक्वार्टर ‘कुकीवॉन’ द्वारा जारी किया जाता है, जो ताइक्वांडो खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च मान्यता रखता है। कार्यक्रम में डॉ. सैय्यद रफ़त के साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और ताइक्वांडो मास्टर मोहम्मद नदीम, राजेश वर्मा, महेंद्र सिंह, सरिता गौतम सहित अन्य अतिथि और खिलाड़ी मौजूद रहे।
