तीन दिन में दें जबाव, नहीं तो होगी कार्रवाई… लखनऊ विश्वविद्यालय में घटना को लेकर छात्रों को जारी हुआ नोटिस

# ## Lucknow

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में छात्र को मारपीट कर घायल करने के आरोपी छात्रों को नोटिस जारी किया है। कुलानुशासक कार्यालय ने मुख्य परिसर में घटी घटना से सम्बंधित दर्ज एफआईआर का संज्ञान लेते हुए छात्रों को कारण बताओ सूचना भेजी है और तीन दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण जमा करने को कहा है।

इस घटना की विश्वविद्यालय स्तर पर जांच जारी है। जिन छात्रों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें शिवम सिंह सम्राट (बीए तृतीय वर्ष), अमन दुबे (पीएचडी, राजनीतिक विज्ञान), प्रसून कुमार शुक्ला (बीएलआईवीएससी द्वितीय वर्ष), शिवाजी यादव (एमए प्रथम वर्ष), उत्कर्ष सिंह सिकरवार (बीएससी कृषि, प्रथम वर्ष) और पवन यादव (बीएससी कृषि, प्रथम वर्ष) शामिल हैं।

छात्रावासों में होगी नियमित जांच

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रावासों में अनुशासनहीनता और अनधिकृत निवास को लेकर सख्त रुख अपनाया है। मुख्य कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि कुछ व्यक्ति बिना अनुमति छात्रावासों में रह रहे हैं, जिससे परिसर की शांति और सुव्यवस्था प्रभावित हो रही है।

निर्देश दिया गया है कि 2025-26 सत्र में जिन छात्रों को दो या अधिक बार कारण बताओ सूचना या एफआईआर प्राप्त हुई है, उन्हें छात्रावास से निलंबित या निष्कासित किया जाए।

इसी क्रम में मुख्य प्रोवोस्ट प्रो. अनुप कुमार सिंह ने सभी प्रोवोस्ट को पत्र जारी कर खाने के समय औचक निरीक्षण करने और बाहरी छात्रों की पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।