लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव अपने अनोखी और शानदार आयोजन के लिए सदैव याद रखा जाता है। यदि महोत्सव की बात होती है तो, सर्वप्रथम अवध महोत्सव को ही सम्मान मिलता है। हमेशा से अवध महोत्सव में बहुत कुछ खास होता है। आज का दिन भी लक्ष्मणपुर रावत महोत्सव में बहुत खास रहा जहां एक तरफ ऑपरेशन सिंदूर की शानदार प्रस्तुति कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई वही मैक्स हॉस्पिटल द्वारा अवध महोत्सव के कार्यालय पर कैंप लगाकर निशुल्क बीपी ,शुगर, वजन थायराइड की निशुल्क जांच की गई
प्रगति इवेंट द्वारा आयोजित लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव महोत्सव जहां भदोही की कालीन सहारनपुर के फर्नीचर कश्मीर के गर्म कपड़े और ड्राई फ्रूट झूला मस्ती, फूड जोन में चाऊमीन, बर्गर, नॉनवेज के सभी आइटम पूर्वांचल का लिट्टी चोखा के साथ अवधपुरी महोत्सव में लोगों को अपनी और खूब आकर्षित कर रहा है।
प्रगति इवेंट के सांस्कृतिक वंश से आज ऑपरेशन सिंदूर का शानदार प्रदर्शन छोटे बच्चों द्वारा किया गया आफरीन अब्बासी के नेतृत्व में प्राची ,इशिता, ज्ञान, रोशनी, वैष्णवी, आयुषी, और वरदान द्वारा तिरंगा हाथ में लेकर भारत मां की जयकारा के साथ लोगों में देशभक्ति का उमंग भर दिया। इसी कड़ी में सलीम अब्बासी की टीम द्वारा एक से बढ़कर एक नगमे प्रस्तुत करके खूब तालियां बटोरी गई। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एस एच ओ सुशांत सिटी भूपेंद्र सिंह अपने पूरे दलबल के साथ महोत्सव में उपस्थित रहे संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार और धन्यवाद व्यक्त किया तथा उपाध्यक्ष एन बी सिंह ने सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
