“अमेरिका में बसे आनंद ने सगाई को बनाया भारतीय संस्कार और पर्यावरण प्रेम का अनूठा उदाहरण”

# ## Lucknow

उन्नाव। सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र ‘अपूर्व’ व रीना पांडे के सुपुत्र आनंद कृष्ण मिश्रा की सगाई आज एक अनूठी “ग्रीन सेरेमनी” के रूप में सम्पन्न हुई। अमेरिका में उच्च शिक्षा के बावजूद आनंद का हृदय भारतीय संस्कारों, परिवार और राष्ट्र के प्रति प्रेम से, गहराई से जुड़ा है—यह संस्कार उन्हें उनके पिता की वर्षों की मेहनत, सामाजिक अभियानों और पर्यावरण संरक्षण के जज्बे से मिला है। अनूप मिश्र पिछले तीन दशकों से वृक्षारोपण, स्वच्छता, जल संरक्षण व सामाजिक जागरूकता के लिए लगातार सक्रिय रहे हैं, जिसका प्रभाव आनंद के व्यक्तित्व में स्पष्ट दिखाई देता है।
देहरादून में इंजीनियरिंग कर रहीं परिषी संग यह सगाई पूरी तरह भारतीय परंपराओं में सम्पन्न हुई, जहाँ प्लास्टिक का प्रयोग वर्जित रहा, मेहमानों को पौधे भेंट किए गए और “ग्रीन संकल्प कार्ड” के माध्यम से पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया गया। अनूप मिश्र ने जूट के बने बैगों का प्रयोग करके मेड इन इंडिया और मेक इन इंडिया का भी संदेश दिया।
आनंद ने कहा— “माँ-पिता से बड़ा मार्गदर्शक कोई नहीं। उनके संस्कार ही मेरी पूंजी हैं। मेरा सपना—एक स्वच्छ, हरित और वैश्विक स्तर पर सशक्त भारत।”
इस अवसर पर डॉ. प्रदीप वर्मा, डॉ. रचना सिंह, डॉ. अल्पना शुक्ला, सुधीर त्रिपाठी, वीरेंद्र तिवारी (पूर्व राज्य मंत्री) वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार मिश्रा सहित अनेक गणमान्य समाजसेवी एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे।