कृष्णा नगर टी आई रविन्द्र सिंह और सरोजनी नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान

# ## Lucknow

सरोजिनी नगर लखनऊ.  राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में यातायात उपायुक्त लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशानुसार  सुगम सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान के तहत अलग अलग तरीकों से आने जाने वाले दो पहिए, चार पहिए सहित अन्य वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, इसी क्रम में शुक्रवार को शहीद पथ तिराहे पर कृष्णा नगर टी आई रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में यमराज देव बने अंशु दीक्षित ने दो पहिए वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के प्रति सचेत किया और चार पहिए वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने पर सचेत किया

वही पर यमदेव ने लोगों को यातायात के नियमों को समझाया और कहा आप लोग यातायात के नियमों का पालन सही ढंग से करेंगे तो यम का द्वारा नहीं देखना पड़ेगा , साथ ही यातायात पुलिस के साथ यमराज ने मौके पर यातायात नियमों के पर्चे भी बाटे जिससे कि लोग ट्रैफिक नियमों को पढ़ कर उसका पालन कर सकें, और होने वाली दुर्घटनाओं से भी बचा जा सके ,यदि कोई दुर्घटना होती है तो हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें। यमराज बने अंशु दीक्षित ने मौके पर बताया कि कई वाहन चालक बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट पहनकर वाहन चला रहे है, जिस वजह से आये दिन हाइवे पर दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट के हो रही है, मौत के बाद यमराज के पास जाना तय है।

इसलिए सभी लोग सीट बेल्ट या हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाए, तभी होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा, तभी वाहन चालक सुरक्षित सफर का आनंद ले सकेंगे। इस अवसर पर यातायात पुलिस और सरोजनी नगर पुलिस की संयुक्त टीम में सुमित मिश्रा, राहुल वर्मा सहायक टी आई, अजय कुमार अवस्थी शहीद पथ टी एस आई, अंकित ठाकरा, ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज सहित अन्य यातायात पुलिसकर्मी उपस्थित रहें। मौके पर सभी वाहन चालकों ने यातायात पुलिस और यमराज द्वारा चलाए जा रहे यातायात जागरूकता जागरूकता की प्रशंसा की ।