प्रवर्तन डायरी रोकेगी अवैध निर्माण में खेल, नियमित रूप से अंकित होगा क्षेत्रीय कार्रवाई का लेखा-जोखा… नहीं तो रुकेगा वेतन

# ## Lucknow

शहर में चोरी-छिपे अवैध भवन निर्माण कराने का खेल अब नहीं चलेगा। अभियंता और सुपरवाइजर रोजाना प्रवर्तन कार्यों की कार्रवाई ‘दैनिक प्रवर्तन डायरी’ में अंकित करेंगे। इसे रिपोर्टिंग अधिकारी द्वारा चेक किया जाएगा और संतोषजनक रिपोर्टिंग न होने पर वेतन रोकने के साथ अन्य कार्रवाई की जाएगी।

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को प्रवर्तन में तैनात सभी सुपरवाइजर और अभियंता के लिए दैनिक प्रवर्तन डायरी लागू कर दी। बताया कि निर्धारित प्रारूप पर रोजाना प्रवर्तन टीम सील किए गए अवैध निर्माण का एरिया, निर्माण का प्रकार, वाद संख्या, सीलिंग आदेश पारित होने की तिथि, सीलिंग की तिथि, सीलिंग से पूर्व की फोटो, सीलिंग के बाद की फोटो समेत पूरा ब्योरा अंकित करेंगे। इसी तरह ध्वस्त किए गए अवैध निर्माण का ब्योरा दर्शाएंगे। लंबित सीलिंग/ध्वस्तीकरण आदेश के प्रकरणों का भी इसी तरह विवरण देना होगा। इसकी पुष्टि के लिए रिपोर्टिंग अधिकारी डायरी में अंकित स्थानों का अपने स्तर से निरीक्षण करेंगे। कार्य संतोषजनक मिलने पर ही संबंधित का वेतन जारी करने का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इसके अलावा फील्ड मॉनिटरिंग के लिए सभी को लक्ष्य दिया है। सुपरवाइजर प्रतिदिन आठ से 10 स्थल का निरीक्षण करेंगे और उनके निरीक्षण की अवर अभियंता मॉनिटरिंग करेंगे। इसके अलावा सुपरवाइजर पांच अन्य स्थलों का निरीक्षण करके प्रवर्तन डायरी में विवरण अंकित करेंगे।