प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया

Lucknow UP
  • प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया

महराजगंज, रायबरेली। (सत्य प्रकाश मिश्रा) विकास खण्ड के विभिन्न स्कूलों में तैनात प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के बीच बबुरिहा मैदान में शुक्रवार दोपहर के बाद फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद अवस्थी ने मैच का उद्घाटन किया। प्राथमिक के शिक्षकों की पी एस वारियर्स टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए पीएस वारियर्स ने निर्धारित 15 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर प्रतिद्वंदी टीम यू पी एस डिफेंडर्स को 228 रनों का लक्ष्य दिया। दिए गए लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी यू पी एस डिफेंडर्स 160 रन पर ही सिमट गयी। पी एस वारियर्स ने 60 रनो से मैच जीत कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। प्राथमिक विद्यालय पूरे फेरु के शिक्षक संदीप कुमार ने पीएस वारियर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 118 रन और दो विकेट चटकाकर बेहतर बल्लेबाजी व गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ दी मैच व प्लेयर ऑफ द मैच अपने नाम कर लिया। इस दौरान मैदान पर मौजूद खण्ड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव, विनोद अवस्थी, ए आर पी अंकित गुप्ता, आकाश वर्मा, सुरेंद्र शर्मा, पवन कुमार, सहित सैकड़ों शिक्षक व छात्रों ने मैच का खूब आनंद उठाया।