आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस दिवस 

Lucknow

(www.arya-tv.com)आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में बाल दिवस बहुत उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रभात में दिन भर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आर्यवीर 2025 खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित की गई। बाल दिवस के अवसर पर अध्यापकों द्वारा सभी विद्यार्थियों के लिए एस अवसर रिफ्रेशमेंट और उपहार की व्यवस्था की गयी जिसे पा कर विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए ।

कार्यक्रम की शुरुआत कई खेलों के फाइनल मुकाबलों से हुई, जिनमें क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉली बाल और टेबल टेनिस, रस्साकसी, पंजालराई, जलेबी रेस जैसी स्पर्धाओं ने दर्शकों को बांधे रखा। विशेष रूप से क्रिकेट, फुटबॉल और कब्बडी के मुकाबले में छात्र छात्राओं ने शानदार कॉलेज के निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के डिजिटल दौर में जब विद्यार्थी मोबाइल को नहीं छोड़ पा है, आर्यकुल कॉलेज में बाल दिवस का लाभ उठाते हुए सभी विद्यार्थियों को शारीरिक गतिविधियों के लाभ और आनंद का अनुभव करने के लिए आज के खेल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिससे आनंद के साथ साथ विस्फ़्वार्थी शारीरिक और मानसिक चैतन्यता बढ़ा सके। यह महोत्सव केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि हमारी संस्था के लिए एक महान अवसर है, जहां हम न केवल खेलों में प्रतिस्पर्धा करते हैं, बल्कि यह मानसिक दृढ़ता, संयम, समय प्रबंधन, और लक्ष्य निर्धारण के महत्वपूर्ण गुणों को भी सिखाता है।
जिन विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, उनके प्रयासों को भी सराहता हूं। खेलों में हिस्सा लेने के बाद आपको जो आत्मविश्वास और अनुभव मिलेगा, वह जीवन भर आपके साथ रहेगा। कार्यक्रम के अंत में प्रतिस्पर्धाओं में विजयी छात्र छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर कॉलेज में प्रधानाचार्या शिक्षा एवं प्रबंधन संकाय डॉ. अंकिता अग्रवाल, प्रधानाचार्य फार्मेसी एंड रिसर्च संकाय डॉ आदित्य सिंह, विभागाध्यक्ष फार्मेसी एंड रिसर्च संकाय बी के सिंह, विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय प्रणव पाण्डेय, प्रो. एस.सी. तिवारी, डॉ. गौरव मिश्र, राजेश मौर्य, डॉ. रेखा सिंह, विनीता दीक्षित, अभिषेक राय, मुस्कान राजपुत, मोहिनी सिंह, अंजली तिवारी, संगीता मौर्य,वर्तनी श्रीवास्तव, प्रियंका केशरवानी, स्वर्णिम, महेश शर्मा, रुखसार बानो, सदब, श्वेता मिश्र, वर्तिका सिंह, साकिब अंसारी और प्रसंशा सिंह सहित अन्य सभी विभागों के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।