नशे में इस्तेमाल के लिए फेंसेडिल कफ सिरप व कोडीन युक्त दवाओं का भंडारण कर तस्करी करने वाले चार आरोपियों को यूपी एसटीएफ ने सहारनपुर से बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में दो-दो सगे भाई हैं। आरोपियों के पास से दो पिस्टल, दस कारतूस, चार मोबाइल व भारी मात्रा में इलेक्ट्राॅनिक व भौतिक दस्तावेज बरामद हुए हैं।
आरोपी करीब डेढ़ साल से लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज मामले में फरार चल रहे थे। आरोपियों ने फेंसेडिल सिरप की तस्करी से करीब 200 करोड़ की संपति बनायी थी। जिसका ब्योरा एसटीएफ जुटा रही है। ट्रांजिट रिमांड पर लेकर एसटीएफ चारों को लखनऊ लेकर पहुंची और सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दाखिल कर दिया।
8 अप्रैल 2024 को यूपी एसटीएफ और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी के अहिमामऊ से ट्रक चालक धर्मेंद्र कुमार निवासी मौरावां उन्नाव को गिरफ्तार किया था। ट्रक से 52 पेटी सिरप और अन्य सामान बरामद किया गया था। बरामद माल पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था।
एसटीएफ की जांच में कुछ और नाम सामने आए। जिसके बाद डीएसपी एसटीएफ लाल प्रताप सिंह ने विभोर राणा, उसके भाई विशाल सिंह निवासी शास्त्रीनगर सदर बाजार सहारनपुर को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वे नहीं आए। जिसके बाद एसटीएफ ने सहारनपुर में छापेमारी कर विभोर राणा, विशाल सिंह, बिट्टू कुमार और उसके भाई सचिन कुमार निवासी अनमोल विहार कॉलोनी सहारनपुर हालपता अब्दुल्ला नगर देवबंद को गिरफ्तार कर लिया।
