नगर निगम ने बुधवार को अभियान चलाकर शहर के प्रमुख मार्गों, सार्वजनिक स्थलों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया। जोनल अधिकारी जोन 1 ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में अमीनाबाद झंडेवाला पार्क के चारों ओर झुग्गियां बनाकर किये गए अतिक्रमण जेसीबी से ध्वस्त कर दिए। अवैध पार्किंग भी हटवाई गई।
लालकुआं पुल से राणा प्रताप चौराहा तक और कालीदास मार्ग से 1090 चौराहे तक अतिक्रमण हटाकर दो ट्रक सामान जब्त किया। जोनल अधिकारी जोन 3 आकाश कुमार के नेतृत्व में डालीगंज क्रॉसिंग और सीतापुर रोड ताड़ीखाना की दोनों पटरियों पर अभियान चलाकर 25 फास्ट फूड ठेले, 21 फल एवं सब्जी के ठेले आदि हटाए गए। जोनल अधिकारी जोन 7 रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में सेक्टर 17 इंदिरानगर स्थित सब्जी मंडी तथा मुंशीपुलिया पुल के नीचे से ठेले, गुमटियां हटाईं।
