लखनऊ में कार सवार जज के परिवार पर हमला: दो बदमाशों ने धमकाते हुए तोड़ा शीशा, बेटे ने कार भगाकर बचायी जान

# ## Lucknow

विकासनगर स्थित टेढ़ी पुलिया चौराहे पर सीतापुर में तैनात जज के परिवार पर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। कार सवार जज की पत्नी और बेटे से गाली-गलौज करते हुए आरोपियों ने बोनट पर हाथ मारा और शीशा तोड़ दिया।किसी तरह बेटे ने कार भगाकर मां और अपनी जान बचाई। देर रात स्कार्पियो सवार चौराहे पर गुंडई करते रहे, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। सोमवार देर रात पीड़िता ने विकासनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

मूल रूप से प्रतापगढ़ निवासी मोहम्मद शफीक सीतापुर में विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) हैं। उनकी पत्नी सिद्दीका ताहिरा परिवार के साथ इंदिरानगर में रहती हैं। पति अस्वस्थ होने पर 8 नवंबर को वह पति और बेटों समीर व शारिक के साथ टेढ़ी पुलिया स्थित एक अस्पताल गई थीं।

रात करीब 11:15 बजे सिद्दीका बेटे शारिक के साथ घर लौट रही थीं। चौराहे के पास एक स्विफ्ट डिजायर उनकी कार के आगे और एक काली स्कार्पियो पीछे आ गई। स्कार्पियो स्विफ्ट से हल्की टच हुई, लेकिन जज के परिवार की कार का उससे कोई लेना-देना नहीं था।

इसके बावजूद स्कार्पियो से उतरे दो युवकों ने बोनट और शीशे पर हाथ मारते हुए गाली-गलौज की और धमकाया। विरोध करने पर बायां शीशा तोड़ दिया गया। शारिक ने तुरंत कार बैक कर मां को सुरक्षित निकाला। पीड़िता ने बताया कि वह स्कार्पियो का नंबर नहीं देख पाईं, लेकिन आरोपियों को पहचान सकती हैं। पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सीसी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।