दिल्ली धमाका: चर्चाओं, अफवाहों के बीच यूपी बॉर्डर पर हाई अलर्ट… प्रदेशभर में चला गहन तलाशी अभियान

# ## National

 दिल्ली धमाके बाद उत्तर प्रदेश में तमाम तरह की चर्चाओं, अफवाहों से माहौल गरम है। इस बीच यूपी बॉर्डर पर हाई अलर्ट है और बाहर से प्रवेश कर रही हर गाड़ी की सघनता से तलाशी की जा रही है। पूरे राज्य में चल रहे सर्च-अभियान के साथ लखनऊ, अयोध्या, मथुरा, आगरा समेत धार्मिक पर्यटन स्थलों, संवेदनशील इलाकों, और भवनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

रामनगरी अयोध्या में सभी प्रवेश द्वारों पर चेकिंग की जा रही है। बैरियर पर तैनात सुरक्षा बलों को अलर्ट किया गया है। वाराणसी में भी सुरक्षा घेरा कसा गया है। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर नजर के लिए सुरक्षा तंत्र को पुख्ता किया गया है। मथुरा में डीएम और एसपी ने सड़क पर उतर कर चेकिंग अभियान चलाया। बांके बिहारी मंदिर पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया। वहीं, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर से लेकर बरसाना तक सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है।

बाराबंकी में एसपी और सीओ सिटी ने पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर चेकिंग की। एसएसपी ने बुलंदशहर ने फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। घटना के बाद कानपुर में भी चौकसी बढ़ाई गई है। शहर में जगह-जगह पुलिस की टीम ने पहुंचकर सर्च अभियान चलाया। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भी अलर्ट है। पुलिस टीम ने स्टेशन पहुंचकर चेकिंग की। लोगों को किसी भी प्रकार की अफवाह से सावधान रहने की अपील की गई है।
मेरठ में पुलिस के आला अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लिया। एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर ने देर रात तक सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था परखी। ब्लास्ट के बाद आगरा में पुलिस अलर्ट मोड में है। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ताजमहल पहुंचे। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। एयरपोर्ट से लेकर बस स्टैंड और होटल्स तक की सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस ने अपील की गई है कि संदिग्ध सामान या व्यक्ति दिखते ही सूचना दें। इसी तरह लखनऊ, बरेली, संभल, औरैया, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज, हरदोई समेत अन्य जिलों में भी सर्च अभियान जारी है।