स्टाफ की कमी, नहीं है जरुरी दवाओं का स्टॉक और जांच किट… अव्यवस्थाओं के संक्रमण से जूझ रहा CHC

# ## UP

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल इस समय मुखियाविहीन है। सोमवार को लगे एचआरपी डे जैसे महत्वपूर्ण दिन पर भी अधीक्षक डॉ.अपर्णा कोहली की अनुपस्थिति ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं को और गहरा कर दिया। अधीक्षक न होने के कारण पैथोलॉजी जांच किट, स्टोर में आवश्यक दवाओं और कई जरूरी सामग्रियों की कमी बनी हुई है। इसके अलावा अधीक्षक के डिजिटल हस्ताक्षर बैंक में अपडेट न होने से भुगतान संबंधी कार्य भी अटक गए हैं, जिससे अस्पताल की नियमित व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी के अभाव में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।स्वास्थ्य सेवाओं की सुचारू व्यवस्था के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान ने बताया जिम्मेदारों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई होगी। जल्द ही स्वास्थ्य संबंधित जटिल समस्याओं को दूर किया जाएगा।