27610 ली. एल्कोहल की चोरी में सहायक आबकारी आयुक्त बर्खास्त

# ## Lucknow

बीते साल मे. स्टार लाईट ब्रुकेम लि., नवाबगंज आसवनी, गोण्डा से 27610 ली. एल्कोहॉल चोरी हुआ था। इस मामले में छानबीन के बाद सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को सीधे सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इससे पूर्व दिसम्बर 2024 में शासन ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए रामप्रीत चौहान को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए थे।

गंभीर तथ्य यह है कि इस मामले में सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान की तरफ से ही एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। साथ ही इसकी पूरी रिपोर्ट आबकारी आयुक्त को भेजी थी। बाद में जब आबकारी मंत्री ने विभागीय जांच के लिए संयुक्त आबकारी आयुक्त, आगरा को जांच अधिकारी नामित किया तो जांच अधिकारी की विस्तृत जांच में रामप्रीत चौहान को ही दोषी पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

मालूम हो कि, नवम्बर 2024 में 27,610 लीटर बल्क लीटर ईएनए (एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल) के बह जाने/चोरी हो जाने का प्रकरण प्रकाश में आया था। इसके बाद फैक्ट्री का लाईसेंस रद्द करते हुए उसको सील करा दिया गया था। मामले में फैक्ट्री के चेयरमैन समेत 6 लोगों से खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इस चोरी के चलते राज्य सरकार को 2.73 करोड़ रुपये के आबकारी राजस्व की हानि हुई।

मुख्यमंत्री ने दी है चेतावनी- भ्रष्ट अधिकारी होंगे बर्खास्त

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि आबकारी विभाग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। विभाग में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता, अनियमितता, लापरवाही और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी भ्रष्टाचार या अनियमितता में लिप्त पाया जाएगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।