नोएडा के सेक्टर 113 में बड़ा हादसा : मूर्ति विसर्जित कर लौट रहे लोगों का पिकअप वाहन पुल से गिरा, 3 की मौत

# ## National

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जित कर लौट रहे लोगों का पिकअप वाहन एक पुल की रेलिंग से टकरा गया, जिससे वाहन में बैठक छह लोग उछलकर 20 फुट नीचे गहरे गढ्ढे में जा गिरे। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।

सहायक पुलिस आयुक्त ट्विंकल जैन ने बताया कि सेक्टर 113 थाने की पुलिस को रविवार की शाम को सूचना मिली कि हिंडन पुल और एफएनजी एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले एक पुल पर पिकअप वाहन रेलिंग से टकरा गया है और कई लोग पिकअप वाहन के नीचे दबे हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है और 18 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई हैं। ये लोग हिंडन नदी में मूर्ति विसर्जित कर पिकअप वाहन से घर लौट रहे थे। जैन ने बताया कि पिकअप वाहन में सवार सभी लोग मूलरूप से पश्चिम बंगाल के निवासी हैं और वर्तमान समय में नोएडा के सर्फाबाद गांव में रहते हैं। वे रविवार को हिंडन नदी में काली माता की मूर्ति को विसर्जन करने गए थे।

उन्होंने बताया कि लौटते वक्त बिसरख पुल पार करके पिकअप वाहन एफएनजी एक्सप्रेसवे की तरफ आ रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से टक्कर से बचने की कोशिश में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गया और पलट गया। पुलिस ने घायलों को बिसरख, नोएडा व आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया।