कार्तिक पूर्णिमा के बाद द्वितीया तिथि पर शुक्रवार को बंथरा के बनी में सई नदी तट स्थित श्री रेतेश्वर महादेव धाम परिसर में चार दिवसीय पौराणिक हटिया मेला शुरू हो गया। भाजपा नेता शिव शंकर सिंह शंकरी ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन-पूजन कर मेले का शुभारंभ किया। श्रद्धालु दूरदराज से मेले में पहुंचे थे। मेले में कई जनपदों से आए दुकानदारों ने हस्तशिल्प, पारंपरिक वस्त्र, खिलौने, श्रृंगार सामग्री और व्यंजनों की बहार सजाई। अध्यक्ष पूर्व प्रधान राकेश सिंह एवं प्रधान बनी रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि परिसर में साफ-सफाई, पार्किंग और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
इस मौके पर पूर्व विधायक राधेलाल रावत, पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रदीप सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत, विनय दीक्षित, पार्षद मनोज रावत, कुंवर विनोद सिंह, सज्जन पाल, ई. शिवकुमार सिंह चौहान सहित क्षेत्र के कई प्रधान, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे। अगले चार दिनों तक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, भजन संध्या और सामुदायिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
