साइबर जालसाज लगातार लोगों की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं। ठगों ने इंस्टाग्राम पर संपर्क कर युवती से दाखिले और अधिवक्ता से ट्रेडिंग के नाम पर 9 लाख रुपये ऐंठ लिए। वहीं, तीन अन्य मामलों में जालसाजों ने कस्टमर केयरकर्मी और क्रेडिट कार्ड के जरिए खातों से 1.20 लाख रुपये उड़ा लिए। ये मामले जानकीपुरम, कृष्णानगर, पीजीआई और मड़ियांव क्षेत्र के हैं। पुलिस ने पांचों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है।
जानकीपुरम सेक्टर-7 निवासी दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि उन्होंने 31 अक्टूबर को ऑनलाइन वेबसाइट अगोडा से होटल बुक किया था। बुकिंग रद्द होने पर उन्होंने गूगल से कंपनी का नंबर लेकर कॉल की, लेकिन रिसीव नहीं हुआ। कुछ देर बाद कॉल आई, जिसमें कॉलकर्ता ने कंपनी कर्मी बनकर रिफंड के नाम पर एक ऐप डाउनलोड कराई। ऐप इंस्टॉल करते ही खाते से 55 हजार रुपये पार कर लिए गए।
कृष्णानगर के न्यू सिंधुनगर निवासी अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि साइबर जालसाज ने उनके दो खातों से 13,499 रुपये निकाल लिए। वहीं, पीजीआई क्षेत्र के मीरा विहार कॉलोनी निवासी प्रेमराज कटारा के खाते से जालसाज ने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 51,586 रुपये ट्रांसफर कर लिए।
इसी थाना क्षेत्र की वृंदावन योजना स्थित जोडियक अपार्टमेंट निवासी प्रियंका त्रिपाठी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर कैंपस कनेक्ट संस्था की ऋतु जैन नाम की महिला ने उनसे संपर्क किया। साउथ इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा देकर 4 लाख रुपये ट्रांसफर कराए, लेकिन बाद में नंबर बंद मिला।मड़ियांव के आईआईएम रोड स्थित एल्डिको सिटी निवासी अधिवक्ता शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि जालसाज ने खुद को एसआरसी एसेट्स कंपनी का सीईओ बताकर निवेश पर मुनाफे का लालच दिया। उसने 600 दिनों तक 0.5 प्रतिशत दैनिक लाभांश देने का झांसा देकर ट्रेडिंग के नाम पर 5 लाख रुपये ऐंठ लिए।
