- राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जाएगा उत्सव
लखनऊ, कैसरबाग स्थित भाजपा लखनऊ महानगर कार्यालय पर प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने बताया कि 1 अक्टूबर 2025 को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में उत्सव मनाने का निर्णय लिया। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी द्वारा मनाये जाने वाले उत्सव और अभियानों में 07 नवम्बर 2025 को उत्तर प्रदेश के 18 अलग-अलग स्थानों पर 150 कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक “वंदे मातरम् गायन एवं सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा सीतापुर रोड स्थित सेट जोसेफ स्कूल में सुबह 10 बजे सामूहिक वंदे मातरम् गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । ये कार्यक्रम 8 से 15 नवम्बर 2025 तक सभी मण्डल स्तर पर सामूहिक गायन एवं सभा के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में संयोजक डॉ विवेक सिंग तोमर, अनुराग साहू, विनय पटेल, नम्रता श्रीनेत, आकाश सिंह, उपस्थित रहें।
