एलडीए की लापरवाही का नतीजा — रजनीखंड में अवैध खुदाई से ढहा मकान, पड़ोसी घरों में आई दरारें!

Lucknow
  • एलडीए की लापरवाही का नतीजा — रजनीखंड में अवैध खुदाई से ढहा मकान, पड़ोसी घरों में आई दरारें !

राजधानी लखनऊ के रजनीखंड सेक्टर-7 में एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) की ईडब्ल्यूएस योजना के तहत बने मकान नंबर 7/1 में अवैध रूप से बेसमेंट की खुदाई कराई जा रही थी। खुदाई के दौरान अचानक पूरी इमारत धराशायी हो गई, जिससे पड़ोसी मकानों में गहरी दरारें पड़ गईं और एक स्प्लेंडर बाइक मलबे में दब गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना प्रशासन और एलडीए अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है। क्षेत्र में कई दिनों से अवैध निर्माण कार्य चल रहे थे, मगर किसी अधिकारी ने मौके का निरीक्षण करना उचित नहीं समझा। ईडब्ल्यूएस मकान में नियमों के विपरीत बेसमेंट की खुदाई, पूरा मकान जमींदोज,पड़ोसी मकानों की दीवारों में गहरी दरारें, एक स्प्लेंडर बाइक मलबे में दबी। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल, लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। आसपास के निवासियों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है, रजनीखंड क्षेत्र में कई मकानों में नियमविरुद्ध निर्माण खुलेआम हो रहे हैं, मगर एलडीए और नगर प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है।
स्थानीय नागरिकों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि एलडीए के संबंधित अभियंता व निरीक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो। जोन 7 का मामला अब भ्रष्टाचार और लापरवाही की मिसाल बन गया है। जहां जनता पर मलबा गिरा, और जिम्मेदार अफसर अब भी कुर्सियों पर जमे , एलडीए केवल कागजों में ही विकास करता रहेगा या जमीनी हकीकत कुछ और।