बिहार में मायावती आज करेंगी चुनावी सभा… अखिलेश-तेजस्वी गठजोड़ को झटका, एनडीए को मिल सकता है फायदा

# ## National

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया और उप्र. की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भी एंट्री हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बाद अब मायावती भी बिहार के रण में उतरने जा रही हैं। बसपा प्रमुख गुरुवार को कैमूर जिले के भभुआ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। यह सभा भभुआ हवाई अड्डे के समीप आयोजित की जाएगी, जिसमें पड़ोसी जिलों और आसपास के विधानसभा क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के पहुंचने की संभावना है।

मायावती के बिहार में प्रचार करने से राजनीतिक समीकरणों में दिलचस्प बदलाव देखने को मिल सकते हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मायावती की सक्रियता से अखिलेश यादव के पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) गठजोड़ को झटका लग सकता है और महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव की संभावनाओं पर भी असर पड़ सकता है। दूसरी ओर, एनडीए को अप्रत्यक्ष रूप से इसका फायदा मिल सकता है।

बसपा इस बार बिहार विधानसभा चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ रही है और लगभग सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मायावती के भतीजे आकाश आनंद, राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम, तथा अनिल सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता लगातार बिहार में प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं।

बसपा की इस सक्रियता से चुनावी माहौल में नया उत्साह और सियासी हलचल बढ़ गई है। अब सबकी निगाहें मायावती की भभुआ रैली पर टिकी हैं, जो बसपा के लिए बिहार में नए राजनीतिक समीकरणों की दिशा तय कर सकती है।