- प्रशिक्षु आरक्षी महिला पुलिस के लिए पुलिस ट्रेनिंग स्कूल गोरखपुर में यातायात प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया
यातायात माह के दौरान 5 नवंबर 2025 को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल गोरखपुर में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार (प्रधानयाचार्य )IPS के दिशा–निर्देशन में टी आई अजीत कुमार पाण्डेय यातायात पुलिस गोरखपुर, सुमित मिश्रा रोड सेफ्टी इंस्ट्रक्टर ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क लखनऊ द्वारा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल गोरखपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु आरक्षी महिला पुलिस जवानों के लिए यातायात प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें टी आई अजीत कुमार पाण्डेय और सुमित कुमार मिश्रा ने सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट, हेलमेट की गुणवत्ता , आईटीएमएस के बारे में वाहन सम्बन्धी दस्तावेजों की जानकारी दी तथा सड़क दुघर्टना में घायलों की मदद हेतु बनाए गए गुड समेरिटन कानून की जानकारी दी सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु आरक्षी नागरिक पुलिस से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।आदि महत्वपूर्ण तथ्यों व नियमों को बताया।
इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षीका श्रीमती रचना मिश्रा,पुलिस उपाअधीक्षक रंजन कुमार शर्मा, पी टी एस प्रभारी अजीत कुमार सिंह व 540 से अधिक प्रशिक्षु आरक्षी समेत सभी अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पैंपलेट वितरित किए गये।
