लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि पर आधारित सोशल इंटर्नशिप प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षाशास्त्र संकायाध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार ने मुख्य अतिथि दुर्गेश कुमार का स्वागत कर किया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. हेमेंद्र कुमार सिंह ने इंटर्नशिप की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए वर्ष 2022 से 2026 तक आयोजित राष्ट्रीय पर्यावरण यूथ पार्लियामेंट में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में सॉफ्ट स्किल और हार्ड स्किल दोनों ही अहम हैं।
प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जमीनी स्तर पर छोटे-छोटे प्रयास अत्यंत जरूरी हैं। वहीं मुख्य वक्ता दुर्गेश कुमार ने कहा कि पूंजीवादी सोच में व्यक्ति यह पूछता है कि “मुझे क्या मिलेगा”, जबकि उसे यह सोचना चाहिए कि “मैं समाज या पर्यावरण के लिए क्या कर सकता हूं।”
इस अवसर पर विभाग के शिक्षक प्रो. तृप्ता त्रिवेदी, प्रो. मुनेश कुमार, प्रो. आकांक्षा सिंह, डॉ. किरणलता डंगवाल, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. अपर्णा गोडबोले, डॉ. सूर्यनारायण गुप्ता, डॉ. देवेन्द्र कुमार यादव, डॉ. बीना इन्द्राणी, डॉ. पूनम श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
