बाराबंकी। लखनऊ अयोध्या NH27 हाईवे पर गुरुवार रात करीब 9 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में ट्रैक्टर, बस व कार की जोर दार टक्कर में जहां कार के परखच्चे उड़ गए वही इस हादसे में जाको राखे साइयां मार सके ना कोई की कहावत भी चरितार्थ हुई कार पर सवार सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
गोरखपुर निवासी आदित्य मिश्रा अपनी पत्नी और चालक के साथ गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कीरत चौराहे के निकट गोरखपुर से राजस्थान जा रही डबल डेकर बस ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार आगे चल रहे ट्रैक्टर से जा टकराई और उसके परखच्चे उड़ गए। बावजूद इसके, कार सवार सभी लोग बच गए।
हादसे के बाद बस का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। बस में सवार गोरखपुर निवासी प्रीतम दास ने बताया कि वह अपने 20 साथियों के साथ बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए गजराज ट्रांसपोर्ट की डबल डेकर बस से राजस्थान के रिंगस जा रहे थे। रास्ते में रामसनेहीघाट क्षेत्र के मोहम्मदपुर चौराहे के निकट यह हादसा हुआ।
बाराबंकी के कोतवाली रामसनेहीघाट इलाके में लखनऊ अयोध्या हाईवे पर मोहम्मदपुर कीरत के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, बताया गया है कि एक ट्रैक्टर आगे लखनऊ की तरफ जा रहा था कार ट्रैक्टर में पीछे से घुसी वही कार के पीछे आ रही बस ने कार में टक्कर मार दी, ट्रैक्टर व बस के बीच में कार पड़ने से उसके परखच्चे उड़ गए लेकिन गलीमत यह रही की कार पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं, घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे करके आवागमन बहाल कराया।
इस हादसे में रामसनेहीघाट पुलिस की तत्परता से लोगो को सुरक्षित बचाया जा सकता बताया गया है कि कार से पुलिस ने समय रहते कार सवार को बाहर निकाल लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कार की स्थिति देखते हुए लोग इस हादसे में जाको राखे साइयां मार सके ना कोई की कहावत को चरितार्थ होना बता रहे हैं। रामसनेहीघाट कोतवाली प्रभारी अंकित त्रिपाठी ने बताया कि ट्रैक्टर कार व बस की टक्कर में कार बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है लेकिन उसका एयरबैग खुल जाने के कारण सभी लोग सुरक्षित हैं पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 
 
	 
						 
						