लखनऊ: शहर के कई इलाकों में गुरुवार को डीटी मीटर लगाने सहित मरम्मत कार्य किए जाएंगे। इससे कई इलाकों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। करीब 50 हजार बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के एच-1, एच-2, एच-3, एच-4,एच-5 सेक्टर-एच, सी-2 सेक्टर-एफ, बी-2 सेक्टर-एफ, ई-2 सेक्टर-एफ, डी-1 सेक्टर-एफ, डी-2 सेक्टर-एफ हैं। अलीगंज के गोयल उपकेंद्र के आरबीआई कॉलोनी, सेक्टर जे, सेक्टर आई, मामा क्रासिंग सेक्टर एम और एल सहित आसपास के क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सुबह 10 से 5 बजे तक बाधित रहेगी।
